बड़ी कार्रवाई : पुलिस ने 2 किलो अवैध गांजा के साथ एक शख्स को किया अरेस्ट
साहेबगंज : खबर है साहेबगंज की जहां राधानगर थाना की पुलिस ने दो किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर कार्रवाई की है. वैसे डीसी ने जिले के कई अधिकारियों के साथ कल मादक पदार्थों की खेती और खरीद-बिक्री की रोकथाम को लेकर एक बैठक की थी.
मामले में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राधानगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमानत दियारा पंचायत का एक व्यक्ति अपने घर से ही अवैध गांजा की बिक्री कर रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राजमहल पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति सुलेमान शेख को2किलो गांजा के साथ मौके से पकड़ा गया. बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी जा रही है. मामले में राधा नगर थाना कांड संख्या25/23धारा2022एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी राकेश कुमार,एएसआई मो. इकबाल खान,मनोज कुमार शर्मा,अवधेश पाठक समेत अन्य थे.
गौरतलब है कि उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में मादक पदार्थों की खेती व खरीद-बिक्री की रोकथाम के लिए सभी पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी की उपस्थिति में बैठक हुई थी. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया था. डीसी ने कहा था कि इस बात को सुनिश्चित करें कि जिले में कहीं भी मादक पदार्थों की खेती नहीं हो रही है. वहीं मादक पदार्थों की खरीद बिक्री किसी भी स्थिति में न होने पाए. वहीं सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि सभी स्कूलों के पास किसी भी तरह के मादक पदार्थों की बिक्री नहीं हो रही है. इसे सुनिश्चित कराएं.