बड़ी कामयाबी : जामताड़ा पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को किया अरेस्ट
जामताड़ा : बड़ी खबर जामताड़ा से जहां पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाते हुए 5 शातिर साइबर अपराधियों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से 16 लाख 38 हजार नगद के साथ 11 स्मार्टफोन, 13 अवैध सीम कार्ड जब्त किया गया है.
बताया जा रहा है कि नारायणपुर और करमाटांड़ थाना क्षेत्र में साइबर अपराध करने की गुप्त सूचना जामताड़ा एसपी मनोज स्वर्गियारी को मिली. इसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए एसपी ने प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के नेतृत्व में साइबर थाना प्रभारी मनोज सिंह, नारायणपुर और करमाटांड़ थाना प्रभारी और दल बल के साथ करमाटाड़ थाना ग्राम सतुआ एवं नारायणपुर थाना अंतर्गत मदनाडीह एवं विष्टोपुर में छापेमारी की गई.
एसपी मनोज स्वर्गियारी ने साइबर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दोनों थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी किया गया. इसमें रिवाज अंसारी, विनोद मंडल, गंभुनाथ मंडल, लक्ष्मण दत्ता, मिलन दा को अरेस्ट किया गया. इनलोगों के पास से 11 मोबाइल, 13 सिमकार्ड और नगद 16 लाख 38 हजार रुपए बरामद हुआ है. साइबर अपराधियों ने बिजली बिल जमा नहीं करने तथा बिजली लाइन काटने का मैसेज देकर तथा खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर Quick Support App, Anydesk App इत्यादि के माध्यम से साइबर ठगी करने का तरीका अपनाया है.