बड़ी कामयाबी : चतरा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ 4 युवकों को किया गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :17 Feb, 2025, 12:40 PM(IST)
चतरा : बड़ी खबर चतरा से है जहां पुलिस ने चतरा-डाढा मुख्यमार्ग पर2.58मिली ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 4 युवकों को पकड़ा है.
बताया जा रहा है कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चतरा-डाढा मुख्यमार्ग पर 4 लड़के को2.58मिली ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये युवकों में सदर थाना चतरा के रहनेवाले मो. तालिब,मो. शाहबाज,चंदन राणाएवंसतीश कुमार शामिल है. चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन ने बताया कि चारों व्यक्ति अवैध ब्राउन शुगर खरीद बिक्री एवं पीने पिलाने का कार्य किया करते थे. इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं अन्य तस्करों के विरुद्ध गिरफ्तारी एवं छापेमारी किया जा रहा है.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट ---