बड़ी कामयाबी : नवादा पुलिस ने चोरी की घटना का अंजाम देने वाले गुलगुलिया गिरोह के 15 सदस्यों को दबोचा
नवादा : बड़ी खबर बिहार के नवादा जिले से है जहां पुलिस ने पकरीबरावां प्रखंड स्थित धमौल थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गुलगुलिया गिरोह के 15 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये 15 आरोपियों में से 4 विधि निरुद्ध बालक भी शामिल है.
मामले में थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू ने बताया कि गुरुवार की रात को निकली पुलिस गश्त टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला गुलगुलिया गिरोह के सदस्य लक्ष्मीपुर में ठहरे हुए हैं. जैसे ही पुलिस वहां पहुंचीतोलोग भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ा. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से जब गहन पूछताछ की तो बताया कि उनके गिरोह के अन्य दस सदस्य पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कचना मोड़ के पास है जो बुधौली की ओर बढ़ रहे हैं.
जानकारी के बाद पुलिस तुरंत वहां पहुंची. और वहां से 10 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में बिट्टू कुमार उर्फ बिट्टू खरवार नोनाडीह थाना ततारी जिला भोजपुर,पेशन खरवार थाना कछवा जिला रोहतास,शेखर गुलगुलिया कलेर मोड़ थाना मगध मेडिकल गया जी,कुंदन कुमार उर्फ कुंदन चौधरी रामपुर थाना करपी जिला अरवल,रंजन कुमार उर्फ रंजन खरवार हसवाडीह थाना पीरो जिला भोजपुर के हैं. इसके अलावा गौतम कुमार खरवार अकोढ़ीगोला थाना जिला रोहतास,सुनील चौधरी,बेलाडीह थाना वेला गया जी,सुनील खरवार कछवा जिला रोहतास,कुकुआ खरवार बारूण जिला औरंगाबाद,अमित लाल खरवार थाना अकोढ़ीगोला जिला रोहतास,देहाती उर्फ गोहाठी कुमार,कछवा जिला रोहतास,बजरंगी गुलगुलिया,हुलासगंज जिला जहानाबाद,कॉलेज गुलगुलिया कछवा जिला रोहतास,कमलेश खरवार कछवा रोहतास एवं नंदुखरवार कुछवा रोहतास शामिल है.
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट--