बधाई : 18 वीं राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रीति लकड़ा ने झारखंड को दिलाया रजत पदक

Edited By:  |
Reported By:
badhai badhai

रांची : भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली एवं कर्नाटक एथलेटिक्स संघ द्वारा 10 से 12 मार्च तक कर्नाटक के उडुपी में आयोजित 18 वीं राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खेल विभाग द्वारा संचालित आवासीय बालिका एथलेटिक प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षु एथलीट प्रीति लकड़ा ने ट्रिपल जंप में 11.34 मीटर जंप करते हुए झारखंड को रजत पदक दिलाया. पविना राजेश (तमिलनाडु)11.93 मीटर के साथ स्वर्ण एवं पूनम (राजस्थान) 10.96 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता.


इसके पूर्व प्रीति लकड़ा ,लंबी कूद में 5.40 मीटर जंप के साथ चौथे स्थान पर रह पदक से चूक गई थीं.


इस उपलब्धि पर खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा, भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष सह झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकान्त पाठक , झारखण्ड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सी. डी. सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष झा, सी. ई. ओ .एस.के. पाण्डेय, झारखंड एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष डॉ प्रभात शंकर, कोच सह साई सैग के प्रभारी बिनोद सिंह,कोच आशू भाटिया, योगेश यादव , ,वरुण कुमार, प्रभाकर वर्मा, किरण रानी, आलोक मिश्रा,संजय


त्रिपाठी,सिकंदर महतो, सुखेर भगत, रविन्द्र मुर्मू, अजीत साहू, फादर रामू, , राकेश सिंह, रणवीर सिंह,अजय नायक, सरोज यादव, अरविन्द कुमार,शशांक भूषण सिंह, मनोज कोणबेगी,राज्य तकनीकी समन्वयक अनवर समेत संघ के पदाधिकारियों ने प्रीति लकड़ा एवं इनके कोच प्रभात रंजन तिवारी को बधाई दी.


Copy