बाढ़ NTPC में हिंदी पखवाड़ा : कवियों का लगा मेला, सुरेन्द्र शर्मा ने हंसा-हंसाकर किया लोटपोट

Edited By:  |
Reported By:
BADH NTPC ME HINDI PAKHWADA KARYAKRAM KA AAYOJAN BADH NTPC ME HINDI PAKHWADA KARYAKRAM KA AAYOJAN

BADH :हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी बाढ़ तापघर के मानव संसाधन-राजभाषा विभाग के तत्वावधान में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन परियोजना प्रमुख असित दत्ता ने किया।

उन्होंने कहा कि हमें हिन्दी भाषा पर गर्व है। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रसिद्ध कवियों ने हास्य और वीर रस की रचनाएं सुनाई। अपनी हास्य रचनाओं के लिए प्रसिद्ध दिल्ली निवासी सुरेंद्र शर्मा ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। रांची का प्रतिनिधित्व कर रहे कुमार बृजेंद्र ने अपनी काव्य प्रतिभा की छाप छोड़ी।

दिल्ली की डॉ. कविता तिवारी ने 'वीर रस' में ओजस्वी छंदों को पेश किया। लखनऊ की प्रतिभा गजेंद्र प्रियांशु, रीवा के अमित शुक्ला, बाराबंकी के विकास भौखल आदि ने अपनी अनूठी रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं की तालियां बंटोरी। मौके पर एनटीपीसी अधिकारी आदि मौजूद थे।


Copy