बड़ा हादसा टला : बक्सर-टाटा सुपरफास्ट ट्रेन में लगी आग, आग पर पाया गया काबू, कोई हताहत नहीं
जामताड़ा : बड़ी खबर जामताड़ा है जहां बक्सर-टाटा सुपरफास्ट ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लग गई. आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. यह घटना विद्यासागर और जामताड़ा स्टेशन के बीच कालाझरिया गांव के पास हुई है. घटना के बाद रेलवेकर्मी ने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग बुझाई.
बताया जा रहा है कि ट्रेन के इंजन के बाद तीसरी बोगी में अचानक धुआं और आग की लपटें दिखाई दी. जैसे ही लोको पायलट को आग लगने की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल ट्रेन रोक दी. ट्रेन रुकते ही यात्री डर के मारे बोगियों से कूदने लगे. लेकिन गनीमत रही कि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और न जानमाल का कोई नुकसान ही हुआ. घटना के बाद रेलवे स्टाफ ने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह ट्रेन की बोगी के नीचे छक्का (अंडर गियर) से उठती चिंगारी बताई जा रही है.
करीब 45 मिनट तक ट्रेन रुकी रही, इसके बाद पूरी स्थिति नियंत्रण में आने पर ट्रेन को फिर से रवाना कर दिया गया.
रेलवे कर्मी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है,और सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएजारहेहैं.
जामताड़ा से शशि जोशी की रिपोर्ट





