बड़ा हादसा टला : कस्तूरबा विद्यालय के वायरिंग में दौड़ा 11 हजार वोल्ट का करंट, वर्ग में धुआं धुआं होने से 3 छात्रा घायल
लातेहार : इस वक्त की बड़ी खबर लातेहार से जहां जिले के बालूमाथ अंतर्गत कस्तूरबा विद्यालय में उस वक्त छात्राओं के बीच अफरा तफरी मच गई जब स्कूल में चालू पंखा जलने लगा,बल्ब ब्लास्ट करने लगा. इससे क्लास में पूरा धुआं धुआं हो गया. इसके बाद छात्रा बदहवास बाहर निकालने की कोशिश में जुटी. इस वजह से तीन छात्रा घायल हो गई. घायल छात्राओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. जहां सभी का इलाज जारी है.
दरअसल कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में 220 वोल्ट के स्थान पर एकाएक 11 हजार वोल्ट विद्युत का प्रवाह आरंभ हो गया. जिससे देखते ही देखते कमरे में लगे इलेक्ट्रिकल उपकरण जल गये. इधर मामला जबतक कुछ समझ में आता! तभी छात्रा बदहवास होकर बाहर की ओर भागी. इसी बीच कई छात्राओं को चोट पहुंची. जिनमें गंभीर रूप से घायल तीन छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है. इधर घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. वहीं विद्यालय में बड़ा हादसा होते होते टल गयी.