बड़ा हादसा टला : बोकारो में गड्ढे की खुदाई के दौरान मजदूर मिट्टी में दबा, स्थानीय लोगों ने निकाला सुरक्षित बाहर

Edited By:  |
Reported By:
bada hadsa tala bada hadsa tala

बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से है जहां चीराचास थाना क्षेत्र के तलगाड़िया मोड़ के पास गैस पाइपलाइन के लिए गड्ढे की खुदाई के दौरान एक मजदूर मिट्टी में दब गया. घटना के बाद इस दौरान मौके पर मौजूद जेसीबी ड्राइवर और ठेकेदार फरार हो गया. इस घटना की सूचना जब स्थानीय लोगों को मिली तो लोगों ने2घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी में दबे मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाला.

बताया जा रहा है कि चीराचास थाना क्षेत्र के तलगाड़िया मोड़ के समीप गैस पाइपलाइन के लिए गड्ढे की खुदाई हो रहा था. इसी दौरान चंदनकियारी के बरमसिया का रहने वाला मजदूर लालटू महतो अचानक मिट्टी में दब गया. इस दौरान मौके पर मौजूद जेसीबी चालक और ठेकेदार वहां से भाग गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो2घंटे की कड़ी मेहनत के बाद लोगों ने मजदूर को मिट्टी खोदकर बाहर निकाला. हालांकि मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं मौके पर पहुंचे चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मजदूर पूरी तरह से ठीक है. लापरवाही की जांच की जा रही है. अगर प्रथम दृष्ट्या यह लापरवाही का मामला सामने आता है तो इस पर कार्रवाई भी की जाएगी.

वहीं मजदूर को निकालने के दौरान मौजूद रहे सुमित नामक व्यक्ति ने बताया कि हमलोग इस रास्ते से गुजर रहे थे. इसी दौरान मजदूर के दबे होने की जानकारी मिली. मिट्टी के अंदर मजदूर रहने के कारण उसका कुछ भी दिखाई नहीं पड़ रहा था. काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला जा सका है. लापरवाही के कारण यह घटना हुई है. ऐसे में प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए.