बाबूलाल ने किया पार्टी कार्यालय का उद्घाटन : कहा, राज्य के सभी 14 लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करेगी भाजपा
Edited By:
|
Updated :25 Apr, 2024, 05:51 PM(IST)
Reported By:
साहेबगंज : राजमहल लोकसभा चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय स्थित भारतीय कॉलोनी मोहल्ले में चुनावी कार्यालय का भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर जी एवं लोकसभा प्रभारी राकेश प्रसाद एवं प्रदीप वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी साहेबगंज में अपने पार्टी का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप अपने बूथ को जीत लेंगे तो राजमहल लोकसभा इस बार भाजपा की झोली में जरूर आएगा और जिस तरह का राजमहल में रुझान देखने को मिल रहा है भाजपा इस सीट को अपनी झोली में करने को लेकर मोदी जी के 400 पार के नारे को और बुलंद करने में आप के सहयोग करने की नितांत आवश्यक है.