बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना : कहा, राज्य में जिस तरह निकला रहा पैसा, इनके भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए काफी
रांची : पूर्व सीएम सह झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज भाजपा प्रदेश कार्यालय रांची में प्रेस वार्ता किया. बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद के ठिकानों पर अब तक तीन सौ करोड़ रुपये मिले हैं. यह पैसा अकेला धीरज साहू का नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन का है. कांग्रेस का जुड़ाव भ्रष्टाचार से रहा है. झारखंड में भी ईडी की कार्रवाई हुई तो करोड़ों रूपये बरामद किए गए.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री का भी पैसा राज्य से बाहर मौजूद है. यह पैसा अब बाहर निकल रहा है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं ने नामी बेनामी संपत्ति जमा कर रखी है. यहां तक कि सोना खरीद कर जमीन में गाड़ने का काम किया है. बाबूलाल ने कहा कि राज्य सरकार भाजपा पर केंद्रीय ऐजेंसी का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन जिस तरह से पैसा निकल रहा है. इनके भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए काफी है.
उन्होंने कहा कि भाजपा मांग कर रही है कि इस पूरे प्रकरण की जांच ईडी और सीबीआई से की जाए. साथ ही धीरज साहू की गिरफ्तारी हो. इसके बाद पूछताछ में यह सामने आएगा कि आखिर इस पैसे के खेल में कौन कौन लोग और शामिल है
. संतोष कुमार की रिपोर्ट -------