Bihar News : बांका मे ट्रक से 1600 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

Edited By:  |
Two people arrested in Banka with 1600 liters of liquor seized from a truck. Two people arrested in Banka with 1600 liters of liquor seized from a truck.

बांका:-बिहार के बांका जिले धोरैया थाने की पुलिस ने पिपरा मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान गिट्टी लदेट्रक से बिभिन्न ब्रांड के सोलह सौ लीटर शराब बरामद किया हैl

बौसीSDPO इंद्रजीत बैठा ने बताया की धोरैया थाना के पिपरा मोड़ के पास पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा इसी क्रम में एक ट्रकको रोकने का इशारा किया गया।

चालक द्वारा वाहन नहीं रोके जानेपर पुलिस द्वारा पीछा करके पकड़ा गया एवं थाने पर लाया गयाजहां जांच के दौरान गिट्टी लदे ट्रक के अंदर से184 कार्टून विभिन्न ब्रांड की शराबबरामद किया गया पुलिस ने वाहन चालक के साथदो व्यक्ति को गिरफ्तार गया हैएबं पूछताछ की जा रहीl