हेमंत सरकार पर बरसे बाबूलाल मरांडी : बोले- 23 अगस्त को मोरहाबादी में युवा आक्रोश रैली, सरकार से रोजगार का मांगेंगे हिसाब
रांची :भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह के नेतृत्व में युवा आक्रोश रैली योजना सम्मेलन का आयोजन किया गया । जहां सरकार द्वारा किए गए वादों और वादाखिलाफी पर चर्चा की गई और युवा आक्रोश रैली की योजना पर विस्तृत चर्चा की गई । मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा की 23 अगस्त को झारखंडी युवा मोराबादी मैदान में हेमंत सोरेन से सालाना 5 लाख रोजगार और बेरोजगार भत्ता का हिसाब मांगा जाएगा। हम सम्मेलन के माध्यम से इस ठगबंधन की सरकार को उखड़फेंगे। इन 5 सालों में इस राज्य सरकार ने सबको ठगने और लूटने का काम किया है , इस सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिला ,महिला, व्यवसाय सुरक्षित नहीं है,कानून व्यवस्था चौपट है इन सब का हिसाब लिया जायेगा।
वरुण साहू ने कहा की आज की बैठक से सुनिश्चित होगया है की 23 अगस्त को युवा आक्रोश रैली के माध्यम से उलगुलान शुरू होगा और हम सभी युवाओं की हक के लिए अपनी आवाज़ को बुलंद करने का काम करेंगे। हम सभी उस दिन रांची महानगर से लगभग 50000 कार्यकर्त्ता शमिल होंगे । इस आंदोलन के माध्यम से हम इस निक्कामी भ्रष्ट सरकार के जड़ों को उखाड़ फेकेंगे आज हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने आव्हान किया है की उस दिन रांची की सड़को पर भाजपा के कार्यकर्ताओं का जनसैलाब दिखेगा तो रांची महानगर अपने सभी नेताओं और समर्थकों के साथ सड़को पर नजर आएगी।
रोमित नारायण सिंह ने कहा कि इस सरकार में राज्य का युवा अपने आप को ठगा महसूस करता है. इस सरकार ने युवाओं को रोजगार के नाम पर बेरोजगारी भत्ते के नाम पर ठगा लगातार यहां परीक्षाएं होती हैं और जिस संस्थान के द्वारा वह परीक्षा ली जाती है. उन्ही पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाता रहा है . तो यह समझने की जरूरत है कि सरकार में युवाओं का भविष्य सबसे ज्यादा सुरक्षित है. इस सरकार को युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है. इसको सरकार में आना था तो इसमें राज्य के युवाओं के साथ झूठा वादा कर बरगलाने का काम किया. इनकी नियत में खोट है. इन्होंने सलाना 5 लाख रोजगार देने का वादा किया था, बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. सब वादे धरे के धरे रह गये। रोमित नारायण ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया.