Baba Siddique : बिहार के बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मार हत्या, गोपालगंज से था ताल्लुक, पैतृक गांव में छाया मातम

Edited By:  |
 Baba Siddiqui of Gopalganj Bihar shot dead in Mumbai  Baba Siddiqui of Gopalganj Bihar shot dead in Mumbai

GOPALGANJ :महाराष्ट्र के जाने-माने विधायक बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही गोपालगंज सहित पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई। इस घटना की सूचना बाबा सिद्दीकी के पैतृक गांव गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के मांझा शेखटोली में मिलते ही उनके परिवार के सभी लोग शोकाकुल हो गए।

बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

बाबा सिद्दीकी के पैतृक घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों को भीड़ लग गई। बताया जाता है कि आज से लगभग 50 साल पहले मांझा शेख टोली निवासी अब्दुल रहीम कामधाम की तलाश में मुंबई चले गए। वहां जाकर वे वॉचमेकर का काम करने लगे। हालांकि, मुंबई में ही बाबा सिद्दीकी का जन्म हुआ था लेकिन उनका लगाव पैतृक गांव से हमेशा रहा है।

बाबा सिद्दीकी ने बच्चों के लिए खोले नि:शुल्क सेंटर

वे वर्ष 2018 में अपने गांव माझा के शेख टोली आए थे। उसके बाद वर्ष 2022 में गांव आए थे और अब महाराष्ट्र चुनाव के बाद फिर गांव आने की प्लानिंग किए थे। बाबा सिद्दीकी अपने पिता मो. रहमान के नाम से रहमान मेमोरियल ट्रस्ट नामक संस्था बनाकर बिहार के अलग-अलग जिले में 40 स्थानों पर बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा के लिए सेंटर खोले।

उनके भतीजे मो. गुफरान ने बताया कि बाबा सिद्दीकी का सपना था कि बिहार के बच्चों को नि:शुल्क प्रतियोगिता की तैयारी कराना और सभी बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा उपलब्ध कराना। उनकी हत्या से गांव सहित आस-पास के लोगों में शोक व्याप्त हो गया है। ऐसा कहा जाता हैं कि राजनीति से लेकर फिल्म इंडस्ट्रीज में भी उनकी गहरी पैठ थी। वे संजय दत के पिता सुनील दत्त के मित्र थे।

काफी विवाद के बाद सलमान खान और शाहरूख खान को दोस्त बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। राजनीति से लेकर फिल्मी दुनिया तक में उनकी शोक की खबर फैल गई है। बाबा सिद्दीकी पूर्व में कांग्रेस विधायक, मंत्री और अभी एनसीपी (अजीत पवार) गुट के नेता थे।

(गोपालगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट)