बाबा मंदिर की अनोखी परंपरा : नवरात्रि में 3 दिन बंद रहता है शक्ति मंदिरों के पट, जानिये इसकी वजह

Edited By:  |
Reported By:
baba mandir ki anokhi parampara baba mandir ki anokhi parampara

देवघर : बाबानगरी देवघर स्थित पवित्र ज्योर्तिलिंग बैद्यनाथ धाम एक प्रमुख शक्तिपीठ भी है. यहां नवरात्रा में देवी भगवती की तांत्रिक पद्धति से आराधना की जाती है. यह जानकर ताज्जुब होगा कि जहां सप्तमी पर सभी पूजा पंडालों और देवी मंडपों में मां भगवती के दर्शन और पूजन के लिए पट खोल दिए जाते हैं. वहीं बाबा मंदिर के प्रांगण में स्थित शक्ति मंदिरों के पट बंद कर दिये जाते हैं. इस परंपरा के तहत आज महासप्तमी पर बाबा मंदिर प्रांगण स्थित मां संध्या,काली और मां पार्वती मंदिर के पट आम भक्तों के लिए तीन दिनों तक बंद कर दिये गए हैं.

जानकारों की मानें तो इन मंदिरों के अंदर गुप्त तांत्रिक विधान से वरिष्ठ पुरोहित द्वारा पूजा किया जाता है. इस तांत्रिक विधि से पूजा अर्चना में किसी प्रकार का व्यवधान के अलावा इस पूजा को कोई देखे नहीं इसलिए इन मंदिरों के पट महानवमी तक के लिए बंद कर दिये जाते हैं. महासप्तमी से लेकर महानवमी तक माता के मंदिर का पट बंद रहने के कारण श्रद्धालु बंद दरबाजा के बाहर से ही पूजा कर संतोष करते हैं. यह परंपरा वर्षो से आज तक चली आ रही है. बाबा मंदिर प्रांगण में माँ दुर्गा की प्रतिमा का आज पट खोल दिया गया है. सरदार पंडा पंडित गुलाबानंद ओझा द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई.