दुखद हादसा : बांका में खाना बनाने के दौरान एक ही परिवार के 5 बच्चों की मौत से मातम

Edited By:  |
Reported By:
BAANKA ME GAS CYLINDER VISHPHOT SE  5 BACCHO KI DARDNAK MAUT BAANKA ME GAS CYLINDER VISHPHOT SE  5 BACCHO KI DARDNAK MAUT

BANKA:-बहुत ही दुखद और दर्दनाक हादसा बिहार के बांका मे हुई है,जहां खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिसमें एक ही परिवार के 5 मासूम बच्चों की झूलसने से मौत हो गई.यह हादसा जिले के रजौन थानाक्षेत्र के राजावर गांव में हुई है

मिली जानकारी के अनुसार सभी बच्चे एक ही कमरे में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे तभी गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया जिसकी चपेट में मौके पर मौजुद चार लड़की और एक लड़का आ गया..आग की लपटें इतनी तेज थी कि सभी बच्चे मौके पर ही पूरी तरह से झुलस गे जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.मृतक बच्चे की पहचान राजावर गांव के अशोक पासवान की बेटी सिवानी कुमारी,सोनी कुमारी,सीमा कुमारी, बेटा अंकुश कुमार एवं अशोक पासवान के भाई प्रकाश पासवान की पुत्री अंशु कुमारी के रूप में हुई है.

आग की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी और काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तबतक सभी बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी.सूचना मिलने पर रजौन पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर घटनास्थल पर पहुँचे.स्थानीय पुलिस के साथ ही बांका जिलाधिकारी सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता भी मौके पर पहुंचे।जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने कहा काफी दुखद घटना हुई है।मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन के तहत समुचित लाभ दिया जायेगा.

इधर घटना की सूचना पाकर धोरैया के विधायक भूदेव चौधरी भी घटनास्थल पर पहुँचे एवं मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया एवं बिहार सरकार से जल्ज से जल्द आर्थिक सहयोग देने की मांग की।इस हादसे के बाद फिलहाल पूरे गांव में मामत छाया हुआ है।