Bihar News : B.S.F के जवानों ने सोने की तस्करी करने वाले रैकेट के दो तस्करों को धर दबोचा, तप्ती जड़ी
किशनगंज (शम्भु कुमार):- विगत25 नवंबर2025 को गुप्त सूचना के आधार पर नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर सह किशनगंज सेक्टर के184 बटालियन बीएसएफ के जवानों ने एक भारतीय नागरिक रतन बिश्रा उम्र23 वर्ष पिता सोम बिश्रा उम्र48 वर्ष गांव इंदिरा कॉलोनी पोस्ट ऑफिस बामनवाड़ी पुलिस स्टेशन ग्वाल पोखर जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल कोIBB गेट पर पकड़ा गया।यह दोनों अपने खेतों से पेड़ों की सूखी डालियों का बंडल लेकर लौट रहे थे तभी बीएसएफ जवानों द्वाराचेकिंग करने पर बंडल के अंदर सोना छुपा हुआ मिला और मौके से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुआ।
बीएसएफ द्वारा जप्त की गई सामान की कुल अनुमानित कीमत2.4 करोड़ की है और पकड़े गए व्यक्तियों की जानकारी पर बीएसएफ टीम को पूछताछ से और खुलासा हुआ जिसमें धनाजी नाम देव भुजे उम्र34 वर्ष पिता नामदेव महारुति भुजे गांव मालवाड़ी पोस्ट ऑफिस करगनी थाना अटपारी जिला सांगली, राज्य महाराष्ट्र को बीएसएफ के जवानों ने कलटैक्स चौक किशनगंज से पकड़ा गया। पकड़े गए दोनों लोगों को आगे की जांच पड़ताल के लिएDRI बहरामपुर जिला मुर्शिदाबाद को सौंप दिया गया है और भारत बांग्लादेश सीमा पर तस्करी और अवैध गतिविधियों को देखते हुए पूरी चौकसी बरती जा रही है। इस पूरे मामले में मीडिया द्वारा बाइट मांगने पर कहां गया हम लोग अधिकृत नहीं है।





