Ayodhya में रामलला : प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र भेजना शुरू, जानें इसमें क्या है संदेश


DESK : अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में अगले साल ‘रामलला’ की प्राण प्रतिष्ठा की बड़े ही धूमधाम से की जाएगी। 22 जनवरी 2024 को शुभ मुहूर्त में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी सहित देशभर के 4 हजार से ज्यादा संत शामिल होंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से इन संतों को विशेष आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है।
राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज ने बताया कि अगले साल 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उन्होंने बताया कि 15 से 24 जनवरी के बीच विशेष अनुष्ठान होगा। जिसे लेकर अब निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। इस पत्र में देश के अलग-अलग संप्रदाय से जुड़े संतों को अयोध्या आने और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने की जानकारी दी गई है।
इस बीच कार्ड की पहली फोटो सामने आई है। निमंत्रण पत्र के लिफाफे पर लिखा गया है प्राण प्रतिष्ठा समारोह। इसके अंदर एक पत्र भी है। जिसमे लिखा है कि 'आपको विदित ही है कि लंबे संघर्ष के पश्चात श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है। पौष, शुक्ल द्वादशी, विक्रम संवत 2080, सोमवार, 22 जनवरी 2024, गर्भगृह में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। हमारी प्रबल इच्छा है कि आप इस पुनीत अवसर पर अयोध्या में उपस्थित रहकर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने और महान ऐतिहासिक दिन की गरिमा बढ़ाएं। '