अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : धनबाद पुलिस ने कोयला लदे 11 ट्रक किया जब्त, जांच जारी

Edited By:  |
Reported By:
awidh koyala taskari ke khilaf badi  karrawai awidh koyala taskari ke khilaf badi  karrawai

धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से जहां पुलिस ने तोपचांची थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड पर कोटालअड्डा के पास छापेमारी करते हुए अवैध कोयला लदे 11 ट्रक जब्त कर लिया है. मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं पकड़े गए ट्रकों पर लदे कोयले की जांच चल रही है.


बताया जा रहा है कि बरवाअड्डा से तोपचांची थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड कोटालअड्डा के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सड़क के किनारे कोयला लदे सैकड़ों ट्रक पिछले कई दिनों से खड़ी थी. कुछ चालकों से बात करने पर पता चला कि कागज का इंतजार किया जा रहा है. ये बात फैली तो चालकों के बीच अफरा तफरी मच गई. ट्रक को लेकर इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिल रही है कि कोयला लदे इन ट्रकों के पास चालान नहीं है. चालान नहीं होने के कारण ही इन ट्रकों को जीटी रोड गिरिडीह बॉर्डर पर इंट्री नहीं मिली. इसी कारण ट्रक खड़े हैं. खड़े सभी ट्रकों पर यूपी और बिहार के नंबर प्लेट लगे थे. पकड़े गए सभी 11 वाहनों को लेकर आगे की कार्रवाई के लिए तोपचांची और राजगंज थाने को सौंप दिया गया है.

मामले में एसडीएम एवं डीएमओ ने बताया कि अवैध कोयले के ट्रांसपोर्टिंग एवं खनन के खिलाफ जिला प्रशासन और खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई जारी है. अब तक 11 ट्रक पकड़े गए हैं. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए ट्रकों पर लदे कोयले की जांच चल रही है. स्थानीय राजगंज एवं तोपचांची थाना में FIR दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है. जानकारी के अनुसार जीटी रोड पर सैकड़ों ट्रक लाइन में लगे हुए थे. लेकिन छापेमारी की सूचना पर सभी ट्रक लेकर फरार हो गए. अंत में 11 ट्रैकों को ही जब्त किया गया है. यह खेल लगातार चल रहा था. इस पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है.छापेमारी में डीएमओ मिहिर सालकर, एसडीएम उदय कुमार रजक और कई थानों की पुलिस शामिल रहे.