अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : धनबाद में वाहन चेकिंग के दौरान वाहन सहित बड़ी मात्रा में शराब बरामद
धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां जिले के पूर्वी टुंडी थाने की पुलिस ने मंगलवार देर रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 316 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया है. वहीं शराब बरामदी के समय वाहन चालक और उपचालक रात में अंधरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया.
मामले में टुंडी डीएसपी संदीप गुप्ता ने थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि मुर्गा ढोने वाले वाहन में जामताड़ा से पूर्वी टुंडी के रास्ते से बड़े पैमाने पर अवैध शराब लाद कर ले जाया जा रहा है. इसी आलोक में टुंडी डीएसपी संदीप गुप्ता के आदेश पर गठित छापेमारी टीम ने जामताड़ा-गोबिंदपुर मार्ग पर लटानी के पास सघन वाहन जांच अभियान लगाया जहां वाहन सहित भारी मात्रा में 316 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया गया. वहीं पुलिस को देखते ही रात के अंधेरे का फ़ायदा उठाकर वाहन चालक व उपचालक मौके से फरार होने सफल हो गया. वहीं छापेमारी टीम में पूर्वी टुंडी के थाना प्रभारी मदन चौधरी, ASI वीर अभिमन्यु. हवलदार मंगरू महतो सहित कई थाना के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
धनबाद से नित्यानंद मंडल की रिपोर्ट--