अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : लातेहार पुलिस ने वाहन जांच के दौरान ट्रक से बड़ी मात्रा में किया शराब बरामद

Edited By:  |
Reported By:
awaidh sharav taskari ke khilaf badi karrawai awaidh sharav taskari ke khilaf badi karrawai

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां पुलिस ने ट्रक में लदा भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त किया है. बरामद विदेशी शराब की कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गई है.

जानकारी के अनुसार लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली इनपुट पर पुलिस चंदवा थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान राजस्थान नंबर की ट्रक को रोककर सघन तलाशी ली गई. इसमें मवेशी चारा के नीचे विदेशी शराब का कार्टन पाया गया. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्टन की पूरी संख्या जुटाने में जुट गई. सूचना के अनुसार ट्रक में करीब 2 हजार पेटी विदेशी शराब होने का उम्मीद है. इसका अनुमानित मूल्य करीब अस्सी लाख रुपये आंकी जा रही है.

वहीं पुलिस ने शराब के खेप को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई शुरु कर दी है. मसलन खेप कहां से लोड होकर कहां अनलोड करना था?इस शराब तस्करी कांड में कौन कौन से तस्कर शामिल हैं, इन सारी बातों की जानकारी लेने में जुटी है. बता दें कि बरामद विदेशी शराबBlue Strokeनामक ब्राण्ड है जो हरियाणा निर्मित बताया जा रहा है. वहीं भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब का खेप बरामदगी के बाद से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.