अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई : धनबाद में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी नकली शराब किया बरामद

Edited By:  |
Reported By:
awaidh sharav ke khilaf karrawai awaidh sharav ke khilaf karrawai

धनबाद : खबर है धनबाद की जहां बलियापुर थाना क्षेत्र के गुल्लूडीह बस्ती में धनबाद उत्पाद विभाग की टीम ने मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध विदेशी डुप्लीकेट शराब बरामद किया है. गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने कार्रवाई की है.

बताया जा रहा है कि बलियापुर थाना क्षेत्र के गुल्लूडीह बस्ती में मिनी शराब फैक्ट्री एक वीरान मकान में संचालित की जा रही थी. उत्पाद विभाग को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है. हालांकि छापेमारी की सूचना से पहले सभी मिनी शराब फैक्ट्री संचालक मौके से फरार हो गया. वहीं उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि बलियापुर के गुल्लू डीह बस्ती में मिनी शराब फैक्ट्री संचालन किया जा रहा है जहां से495लीटर अवैध नकली विदेशी शराब और शराब बनाने का सामान बरामद किया गया है.