अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई : गढ़वा पुलिस ने नकली शराब बनाने के आरोप में 2 लोगों को दबोचा
गढ़वा : खबर है गढ़वा की जहांजिला उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने जोबरईया में छापेमारी कर नकली शराब बनाने के आरोप में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये युवकों के पास से नकली शराब बनाने के लिए रैपर सहित अन्य सामान जब्त किया गया है.
मामले में उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जोबरईया में संतोष कुमार के आवास पर छापेमारी की गई. उत्पाद विभाग की टीम ने इस दौरान नकली शराब बनाने के आरोप में जोबरईया निवासी संतोष कुमार और प्रतिक कुमार को पकड़ कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से नकली शराब बनाने के लिए रैपर सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है. कुछ दिन पहले भी संतोष के घर में छापेमारी किया गया था जहां से उनके घर के दरवाजे पर खड़ी एक कार से भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया था. उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग की ओर से अवैध शराब निर्माण के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.