अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : वेल्डिंग दुकान की आड़ में चल रहा था शराब का कारोबार, बड़ी मात्रा में स्प्रिट जब्त, 1 गिरफ्तार
पलामू : बड़ी खबर पलामू से जहां जिला उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने छतरपुर के कऊल गांव में छापेमारी कर 12 हजार लीटर अवैध स्प्रिट जब्त किया है. मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गयी है. वहीं अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गया.
डीसी शशि रंजन के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने छतरपुर के कऊल गांव में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुल 12 हजार लीटर अवैध स्प्रिट बरामद किया है. इससे भारी मत्रा में अवैध शराब बनाया जाता है जिसका बाजार मूल्य करीब 2.10 करोड़ है. मामले में पुलिस ने मदन विश्वकर्मा नामक व्यक्ति को अरेस्ट कर लिया है. वहीं अन्य अभियुक्त भाग गए.
उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि छतरपुर के कऊल गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में स्प्रिट से अवैध रूप से शराब बनाने का पता चला. मदन इंजीनियरिंग वर्क्स नामक वेल्डिंग दुकान की आड़ में अवैध शराब का कारोबार चल रहा था. इसके बाद छापेमारी कर जब्ती एवं गिरफ्तारी की कार्रवाई की गयी. बड़े पैमाने पर जिसका खपत बिहार राज्य में किया जाता रहा है. यह स्प्रिट किसी दूसरे राज्यों से स्प्रिट मंगवा कर यहां बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाकर बिहार और उसके आस पास राज्यों में बेचने का काम किया जाता है. इस स्प्रिट से लगभग2करोड़10लाख रुपये का अवैध शराब बनाया जा सकता है.