अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : पुलिस ने किराना दुकान से 80 बोतल अवैध शराब के साथ दुकानदार को किया अरेस्ट
पाकुड़: खबर हैपाकुड़ की जहां मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर पृथ्वीनगर में एक किराना दुकान में छापेमारी करते हुए 80 बोतल अवैध शराब जब्त किया है.साथ ही अवैध शराब बेचने वाले दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि पृथ्वीनगर में समीर शेख नामक व्यक्ति का एक किराना दुकान है जहां काफी दिनों से अवैध शराब की बिक्री धड़ले से चल रही थी. इस बिक्री से अवैध धंधा जोरों पर फल फूल रहा था. इसकी सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस की टीम ने सोहराब खान के नेतृत्व में दुकान पर औचक छापेमारी कर 80 बोतल अवैध शराब बरामद किया.साथ ही इस अवैध धंधेबाज़ में शामिल दुकानदार समीर शेख को गिरफ्तार किया.इधर पुलिस ने मामले को लेकर उत्पाद विभाग की टीम को भी सूचित कर दिया है.
वहीं मुफस्सिल थाना प्रभारी मिंटू भारती ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है जिसमें अवैध देसी विदेशी शराब जब्त किया गया है. साथ ही अवैध धंधेबाज दुकानदार समीर शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी मिंटू भारती ने बताया कि किसी प्रकार के अवैध धंधा इस क्षेत्र में नहीं किया जाएगा. अगर अवैध धंधा किये जाने की खबर मिलती है तो पुलिस निरंतर छापेमारी कर कार्रवाई करेगी. इसमें शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा.