अवैध पत्थर कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : झरीटांड़ और इंदरवा के जंगल में संचालित अवैध पत्थर खदानों को भरने का कार्य शुरू, डीएफओ के नेतृत्व में पड़ी छापा
कोडरमा : कोडरमा में ब्लूस्टोन के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. झरीटांड़ और इंदरवा के जंगल में संचालित हो रहे अवैध पत्थर खदानों को भरने का कार्य शुरू कर दिया गया है. हजारीबाग वाइल्ड लाइफ डीएफओ अवनीश चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है. अभी कई घंटों तक जारी रहेगा.
इन जंगलों में 200 से 300 छोटी बड़ी ब्लूस्टोन की खदान संचालित हो रही थी और सभी का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा था. बड़ी संख्या में यहां से ब्लूस्टोन पत्थरों को निकाल कर उसे तराशने के लिए राजस्थान और दूसरे प्रदेशों के बाजारों में भेजा जाता था. जहां पत्थरों को तरासने के बाद इन पत्थरों की कीमत कई गुना बढ़ जाती थी. छोटे से छोटे पत्थर की कीमत लाखों रुपये बताई जाती है.
आज से पहले कभी भी यहां जिला प्रशासन नहीं पहुंच पाई थी और वर्षों से यहां के लोग इस क्षेत्र में दबदबा बनाकर अवैध रूप से ब्लूस्टोन पत्थरों का खनन करते थे. जिसके कारण जंगलों को तो नुकसान पहुंचता ही था. क्षेत्र में रहने वाले जंगली जानवरों को भी नुकसान पहुंच रहा था. छापेमारी कर प्रशासन ने बड़ी-बड़ी कंप्रेसर मशीन, जनरेटर मशीन और कई स्थाई और अस्थाई निर्माण को भी प्रशासन के बुलडोजर ने क्षतिग्रस्त कर दिया है और लगातार खुदे पड़े खदानों को भरा जा रहा है.