अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर : रेलवे ने किताडीह में बने 18 अवैध मकानों को तोड़ा

Edited By:  |
awaidh nirmaan per chala buldoger awaidh nirmaan per chala buldoger

जमशेदपुर : रेलवे ने खासमहल किताडीह रेलवे की जमीन पर बने 18 अवैध मकानों को मंगलवार को तोड़ दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.

बताया जा रहा है कि रेलवे के द्वारा यहां पर कुछ काम होना है. इसको लेकर इस जगह को खाली कराया गया और मकान को तोड़ा गया. मकान तोड़ने से पहले सभी 18 लोगों को रेलवे के द्वारा नोटिस दिया गया था. इसके बाद मंगलवार को सभी 18 घरों जमीनदोज किया गया और अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

मामले में रेलवे के पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से रह रहे 18 लोगों के घरों को पहले नोटिस दिया गया. इसके बाद मकानों को तोड़ा गया. आगे भी इसी तरह की कार्रवाई होती रहेगी.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--