अवैध लॉटरी कारोबार का भंडाफोड़ : पुलिस ने 7 आरोपी युवकों को दबोचा, लैपटॉप, प्रिंटर और बड़ी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट जब्त
जामताड़ा : बड़ी खबर जामताड़ा से जहां मिहिजाम थाना के अमोई ब्रीज के पास अवैध लॉटरी कारखाना का उद्भेदन हुआ है. पुलिस ने मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी अनिमेष नैथानी के निर्देश पर हुई कार्रवाई से लौटरी के धंधेबाजों में दहशत है. वहीं गिरफ्तार सभी आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकारा कर लिया है. पुलिस को 8 लैपटॉप, 12 कलर प्रिंटर विभिन्न साइज का, विभिन्न साइज का 5 स्टेबलाइजर, 1300 बन्डल लॉटरी टिकट, 7 बोरा तैयार लॉटरी टिकट, हैवी पेपर कटिंग मशीन और 30 पीस खाली कलर कार्टेज पुलिस ने बरामद की है. पुलिस ने 21 वर्षीय कुनाल मंडल, 22 वर्षीय विशाल मंडल, शिबु गोप , 22 वर्षीय हेमु मल्लिक, 20 वर्षीय आदित्य मल्लिक, 21 वर्षीय अन्नत मल्लिक एवं32 वर्षीय आसतिक अधिकारी को पकड़ा है.
छापेमारी का नेतृत्व थाना प्रभारी मिहिजाम भास्कर झा ने किया. इनके साथ पु० अ०नि० बृजन राम, स०अ०नि० अरुण कुमार मल्लिक, हव0 जेम्स मुर्मू, संजीव सोरेन, आ0 91 निरंजन दास और अ0 183 लालु उराँव ने कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अभियान में सामिल सभी को एसपी ने पुरस्कृत करने की एक ओर घोषणा की है. वहीं इनके बेहतर योगदान के लिए पुलिस मुख्यालय को अनुशंसा भेजने की जानकारी दी है.