अवैध लकड़ी तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई : वन विभग की टीम ने लकड़ी के साथ 2 तस्करों को दबोचा
चाईबासा :बड़ी खबर चाईबासा से है जहां वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए सारंडा के गंगदा एवं चिड़िया पंचायत क्षेत्र के जंगल में 2 लकड़ी तस्करों को अरेस्ट कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से कार और 74 पीस साल का पटरा जब्त किया गया है.
बताया जा रहा है कि सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिरुप सिन्हा के निर्देशानुसार तथा संलग्न पदाधिकारी नीतीश कुमार एवं गुवा के रेंजर परमानंद रजक के नेतृत्व में गुवा,मनोहरपुर एवं किरीबुरु वन विभाग की संयुक्त टीम ने सारंडा के गंगदा एवं चिड़िया पंचायत क्षेत्र के जंगल में लकड़ी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने मझगांव निवासी लकड़ी तस्कर मोहम्मद सादिक एवं लकड़ी काटकर चिराई करने वाला गणेश अंगारिया को गिरफ्तार कर लिया है. लकड़ी तस्करों के पास एक कार (जेएच05सीआर- 1448) तथा 74 पीस साल का पटरा बरामद किया गया है. जिस कैम्फर वाहन से पटरा लेकर माफिया स्कॉट कर जा रहे थे वह वाहन लोड़ो गांव के जंगल में तस्करी कर ले जा रहे पटरा को गिराकर चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. घटना स्थल से उक्त पटरा को वन विभाग ने बरामद किया है.
मामले में गुवा के रेंजर परमानंद रजक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीएफओ के निर्देशानुसार तथा संलग्न पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में एक कैम्फर वाहन को उक्त कार पर सवार दो लोग स्कॉट कर रहे थे. कैम्फर को रोकने का प्रयास किया गया तो वह लोड़ो गांव क्षेत्र के जंगल की ओर भाग गया. इस दौरान कार सवार उक्त लोगों को पकड़ कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि कैम्फर से लकड़ी लेकर भागा. वाहन चालक लोड़ो जंगल क्षेत्र में होगा. इसके बाद वन विभाग ने उस जंगल में छापेमारी की तो एक स्थान से साल पेड़ की चिराई की हुई 74 पीस पटरा बरामद किया गया. अभी लकड़ी तस्करों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी है. सूत्रों के अनुसार वन विभाग की टीम कुछ और लोगों को संदेह के आधार पर पूछताछ कर रही है.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट