अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ : पुलिस ने विभिन्न ब्रांड के शराब के साथ 2 लोगों को किया अरेस्ट
सरायकेला : खबर है सरायकेला की जहां पुलिस ने चांडिल थाना क्षेत्र के रांगाठाड़ गांव के पास चहारदीवारी के अंदर मिनी अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री चलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 230 पेटी विभिन्न ब्रांड के शराब भी बरामद किया है.
मामले में एसपी डॉ० विमल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि NH-33 टाटा रांची मुख्य मार्ग ग्राम आसनबनी के आसपास एक बाउण्ड्री से घेरे चहारदीवारी में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बनाया जा रहा है, जिसे स्थानीय बाहरी क्षेत्र में उचे दामों में बेचा जा रहा है. पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर 05 टीम को शामिल करते हुए बिना विलंब किये उक्त क्षेत्र में छापेमारी एवं सघन तालाशी अभियान शुरू किया गया. काफी खोजबीन एवं तालाशी करने पर NH-33 में कान्दरबेड़ा के पास हाथी अंडरपास के दक्षिण में NH-33 से करीब 500 मी० दूरी पर रांगाटाँड़ गाँव में एक नया बाउण्ड्री युक्त स्थान में सुरंग बनाकर गुप्त तरीके से अवैध शराब बनाने का मिनी फैक्ट्री पाया गया. पुलिस ने सघन तलाशी कर भारी मात्रा में अवैध निर्मित अंग्रेजी शराब एवं निर्माण के सामग्री बरामद किया. इस संबंध में रंगेहाथ दो लोगों को पकड़ा गया तथा चाण्डिल थाना काण्ड सं0 189/23 धारा 272/273/290/419/420/467/468//471/34 भादवि० एवं 47 (8) उत्पाद अधिनियम दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक डॉ० विमल कुमार ने बताया कि नशामुक्ति अभियान एवं अवैध अंग्रेजी शराब के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी की जायेगी.
चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आसनबनी पंचायत के रांगाटाड़ स्थित बंद चहारदीवारी के अंदर अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री चल रहा था. इसकी सूचना मिलते ही जिला एसपी ड्रा० बिमल कुमार की निर्देश पर 30 अगस्त की शाम छापेमारी में एसडीपीओ चांडिल संजय कुमार सिंह ,थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर , पु०अ०नी ०जय प्रकाश गुप्ता , स ०अ०नि० वालेश्वर पासवान, स०अ०नि० विशेश्वर प्रसाद एंब सशस्त्र बल थे.