अवैध अफीम तस्करी के खिलाफ कार्रवाई : चतरा पुलिस ने अफीम के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
awaidh afim taskari ke khilaf karrawai awaidh afim taskari ke khilaf karrawai

चतरा: बड़ी खबर चतरा से है जहां पुलिस ने 2.200 किलोग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को पकड़ा है.पकड़े गये व्यक्ति के पास से 1 मोबाइल जब्त किया गया है.

मामले में सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केसरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने घर में अफीम का खरीद बिक्री करने हेतु अवैध अफीम लेकर बाहर जाने वाला है. इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर देवेंद्र मुंडा के घर से 2.200 किलोग्राम अफीम और एक नर्जो कंपनी का मोबाइल फोन जब्त किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केसरी ने कहा कि इसका आपराधिक इतिहास रहा है. वर्ष 2018 में ये रामगढ़ थाना कांड संख्या 100/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है. गिरफ्तार तस्कर देवेंद्र मुंडा पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.