फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया : वर्ल्ड कप के दूसरे सेमिफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से दी शिकस्त, 19 नवंबर को भारत से होगी भिड़ंत
Edited By:
|
Updated :16 Nov, 2023, 10:29 PM(IST)
Reported By:
Desk: एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे सेमिफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया जहां अब फाइनल मुकाबले में भारत के साथ भिड़ेगा वहीं साउथ अफ्रीक की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 49.4 ओवर में 212 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 213 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन विकेट से मैच जीत लिया. 48वें ओवर में ही लक्ष्य को पूरा कर लिया।
बता दें कि 19 नवंबर को अहमादाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा। जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा।