BIG NEWS : बाल-बाल बचे औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, कार्यक्रम के दौरान टूटा मंच, मची अफरा-तफरी


GAYA :बिहार के गया जिले में एक कार्यक्रम के दौरान मंच टूट गया, जिससे औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा घायल होने से बाल-बाल बच गये. गया जिले के इमामगंज प्रखंड के डुमरिया मोड़ स्थित शिवम हाईस्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा था, जिसमें शामिल होने के लिए औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा पहुंचे थे. इस दौरान मंच टूट गया, जिससे मंच पर बैठे लोग जमीन पर गिर गए. इस दौरान सांसद बाल-बाल बच गए.
बाल-बाल बचे औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा
हालांकि, इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि मंच कमजोर था और सही ढंग से उसे बनाया नहीं गया था, जिस कारण वह टूट गया. वहीं, शिवम हाई स्कूल के प्रधानाचार्य रामस्वरूप कुमार ने बताया कि स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम था, जिसे बहुत उल्लास के साथ मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा शामिल हुए थे.
उनके साथ में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अलेक्जेंडर खान के अलावा कई जनप्रतिनिधि भी मंच पर थे. मंच टूटने से कोई हताहत नहीं हुआ है. सभा को संबोधित करने के बाद सांसद अभय कुशवाहा रवाना हो