मांगा BPSC में नौकरी और 5 करोड़ रुपये : बेगूसराय में शहीद के परिवार से मिले JDU प्रदेश अध्यक्ष, बोले- सरकार इस मामले में संवेदनशील

Edited By:  |
Reported By:
Asked for a job in BPSC and Rs 5 crore JDU state president met martyr's family in Begusarai Asked for a job in BPSC and Rs 5 crore JDU state president met martyr's family in Begusarai

BEGUSARAI :बेगूसराय के लाल जम्मू कश्मीर में लैंडमाइन ब्लास्ट में शहीद हुए लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के परिजनों से मुलाकात करने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा आज शहीद के घर मीरगंज मोहल्ला पंहुचा। उमेश कुशवाहा परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया।

उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार शहीद के परिजनों के साथ है 11 लाख का मुआवजा दिया गया है हालांकि आर्थिक सहायता से उनकी क्षति की पूर्ति नहीं की जा सकती है। वहीं परिजनों ने बीपीएससी में नौकरी और 5 करोड़ की मुआवजा का पत्र पहले ही बिहार सरकार को दिया था इस प उन्होंने कहा कि बिहार सरकार संवेदनशील है जो भी संभव होगा वह करेगी।

इसके साथ ही विपक्ष द्वारा नीतीश कुमार के सुशासन के सवाल पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रतिद्वंदी के पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपने माता-पिता के शासनकाल को याद करें कि 2005 से पहले बिहार में किस तरह लोग जीने को विवश थे। बीमार बिहार था लोग किसी तरह जीवन काट रहे थे लेकिन 15 साल के शासन में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की ऊंचाइयों को छुआ है जो देश विदेश के नक्शे पर आया है ।