अश्विनी चौबे का महागठबंधन पर तीखा हमला : बोले-14 नवंबर के बाद मुंगेरीलाल के सपने देखने वाले होंगे जेल में, लालू ने जेपी आंदोलन को किया कलंकित

Edited By:  |
Reported By:
ashwini chaube ka mahagathbandhan per tikha hamla ashwini chaube ka mahagathbandhan per tikha hamla

दरभंगा: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने महागठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि 14 नवंबर के बाद‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’देखने वाले नेता जेल की काल कोठरी में होंगे. उन्होंने कहा है कि ऊपर जमानत पर पप्पू,नीचे जमानत पर छोटका पप्पूऔर बगल में बंगाल-यूपी के सप्पू-गप्पू—सभी 14 नवंबर के बाद बंगाल की खाड़ी और जेल में रहेंगे.

वहीं अश्वनी चौबे ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिसने जेपी आंदोलन को कलंकित किया और जिस पर 32 साल की सजा हो चुकी है,वह आज भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना हुआ है. चुनाव आयोग को ऐसे लोगों को हटाना चाहिए.

वहीं,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए चौबे ने कहा कि“खरगे को आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने के लिए 100 साल और 100 बार जन्म लेना पड़ेगा.