अरविंद केजरीवाल को लगा बड़ा झटका : दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली जमानत, अभी जेल में ही रहेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री

Edited By:  |
 Arvind Kejriwal got a big shock  Arvind Kejriwal got a big shock

NEW DELHI :इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने केजरीवाल को निचली अदालत से मिली जमानत के फैसले पर रोक लगा दी है।

जस्टिस सुधीर कुमार जैन की पीठ ने राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले पर रोक बरकरार रखी है। हाईकोर्ट ने कहा कि हमने दोनों पक्षों को सुना लेकिन निचली अदालत ने ईडी के दस्तावेजों पर गौर नहीं किया। निचली अदालत ने पीएमएलए की धारा 45 की दोहरी शर्तों पर गौर नहीं किया।

दरअसल, इससे पहले निचली अदालत ने इस मामले में केजरीवाल को जमानत दी थी, जिस पर बाद में हाईकोर्ट ने 25 जून तक फैसला आने तक रोक लगा दी थी। ईडी ने केजरीवाल की जमानत पर रिहाई के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है। ईडी का कहना है कि निचली अदालत ने एकतरफा तरीके से केजरीवाल को जमानत दी थी।