Bihar Crime : अररिया पुलिस ने 280 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का शक
अररिया:-बिहार के अररिया जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब280किलो गांजा बरामद किया है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त गांजे की अनुमानित बाजार कीमत करीब42लाख रुपये आंकी जा रही है।

अररिया के जोकीहाट थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में गांजा लेकर एक पिकअप वैन सिलीगुड़ी–अररिया फोरलेन सड़क के रास्ते गुजरने वाली है। सूचना के आधार पर पुलिस ने काकन चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप वैन को रोककर तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान पुलिस ने पिकअप वैन के तहखाने में बेहद चालाकी से छुपाकर रखे गए कुल280किलो गांजा को बरामद किया। मौके से उत्तर प्रदेश निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया है कि गांजा गुवाहाटी से लाया जा रहा था और इसे उत्तर प्रदेश ले जाया जाना था।

इस संबंध में अररिया के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि पुलिस तस्करी के इस नेटवर्क की बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की गहन जांच कर रही है। साथ ही इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।फिलहाल गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है और पुलिस इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।





