रिलायंस फाउंडेशन की अनोखी पहल : वीमेन लीडर्स इंडिया फेलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित, 10 माह में 50 वीमेन लीडर्स को किया जाएगा सशक्त

Edited By:  |
Applications invited for Women Leaders India Fellowship Applications invited for Women Leaders India Fellowship

MUMBAI :रिलायंस फाउंडेशन और वाइटल वॉइसेस ग्लोबल पार्टनरशिप ने वीमेन लीडर्स इंडिया फेलोशिप 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। फेलोशिप का उद्देश्य सामाजिक क्षेत्र में वीमेन लीडर्स की नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना है। फेलोशिप कार्यक्रम के तहत 10 महीनों में 50 उत्कृष्ट वीमेन लीडर्स को सशक्त किया जाएगा, जो जलवायु सहनशीलता, खेल विकास, शिक्षा और आजीविका सृजन में परिवर्तनकारी बदलाव ला रही हैं। फेलोशिप में भाग लेने वाली महिलाएं सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप अपने अभिनव परियोजनाओं पर काम करेंगी।

फेलोशिप के लिए आवेदन पहली जुलाई से 28 जुलाई तक किए जा सकते है। यह कार्यक्रम सितंबर में शुरू होगा और भारत में दो सम्मेलनों के साथ समाप्त होगा। यह रिलायंस फाउंडेशन और वाइटल वॉइसेस नेटवर्क के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दृश्यता और नेटवर्किंग के अवसर भी प्रदान करेगा।