अनुपस्थित कर्मियों का DC ने काटा 1 दिन का वेतन : समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान की कार्रवाई
पाकुड़ : उपायुक्त वरुण रंजन आज जिला समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी, अवकाश पंजी सहित अन्य पंजियों की जांच की. उपायुक्त ने कार्यालयों में अनुपस्थित कई कर्मियों का एक दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया है.
डीसी ने जिला नजारत, एनआईसी, विधि शाखा, स्थापना शाखा, आपूर्ति कार्यालय, भू अर्जन कार्यालय, राजस्व शाखा, पंचायती राज कार्यालय, जिला कल्याण शाखा, जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला समाज कल्याण कार्यालय, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला योजना कार्यालय, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला खेल कार्यालय, श्रम कार्यालय, जन शिकायत कोषांग, निर्वाचन शाखा, तेजस्विनी कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजी, अवकाश पंजी सहित अन्य पंजियों की जांच की.
उपायुक्त ने जिन पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने-अपने कार्यालयों में अनुपस्थित पाया उनका एक दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. कुल71कर्मी/पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए जिनका एक दिन का वेतन/मानदेय कटौती करने का निर्देश दिया.
डीसी ने कहा कि कार्य के प्रति अधिकारी एवं कर्मी जबावदेह बनें. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्य में लापरवाह पदाधिकारियों एवं कर्मियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं उपायुक्त ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रतिदिन समय से कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया.
मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास, जिला स्थापना उप समाहर्ता विकास कुमार त्रिवेदी, कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष समेत अन्य उपस्थित थे.