बगहा के मंगलपुर के पास कटाव रोधी कार्य : ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर उठाये सवाल, बगहा-वाल्मीकिनगर मेन रोड पर लगाया जाम

Edited By:  |
Reported By:
Anti erosion work near Mangalpur of Bagaha Anti erosion work near Mangalpur of Bagaha

बगहा के मंगलपुर के पास कटाव रोधी कार्य की धीमी गति और खराब गुणवत्ता से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क को एसएसबी कैंप के पास जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि कटाव रोधी कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, जिससे कटाव का खतरा बढ़ता जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही वाल्मीकिनगर विधायक और बगहा के सीओ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद दोनों अधिकारियों ने कटाव स्थल का निरीक्षण किया, जहां अभियंता गायब मिले। इस पर विधायक ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

स्थानीय कमेटी की देखरेख में होगा कार्य

घटनास्थल पर पहुंचे विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों ने एक कमेटी का गठन किया गया है, जो कटाव रोधी कार्य की देखरेख करेगी. कटाव रोधी कार्य स्थानीय स्तर पर गठित कमेटी की देखरेख में होगा, ताकि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके और कोई लापरवाही न हो.

कटाव स्थल पर पुलिस की तैनाती

ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पटखौली और लौकरिया थाना की पुलिस कटाव स्थल पर कैम्प कर रही है. पुलिस का कहना है कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है.

विधायक ने अभियंता को लगाई फटकार

विधायक ने कहा कि कार्य की धीमी गति से ग्रामीणों में असंतोष बढ़ रहा है और जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही विधायक और सीओ ने कटाव स्थल का निरीक्षण किया और अभियंता की गैरमौजूदगी पर नाराजगी व्यक्त की.