अंतरराष्ट्रीय मोबाइल चोर गिरोह का उद्भेदन : पूर्णिया पुलिस ने मामले में 5 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
antarrashtriye mobile chor giroh ka udbhedan antarrashtriye mobile chor giroh ka udbhedan

पूर्णिया:बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया से है जहां पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा किया है. साइबर पुलिस और मरंगा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि यह लोग इतने शातिर थे कि चोरी और लूटे गए मोबाइल से सीएसपी में जाकर पैसा भी निकाल लेते थे. शहरी इलाके में अक्सर छिनतई की घटना को ये अपराधी अंजाम देते थे. ये सभी अंतरराष्ट्रीय संगठित गिरोह है. इसमें शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पकड़े गये अभियुक्त द्वारा मोबाइल छीनकर भागलपुर भेजा जाता था. यहां मोबाइल का चिप बदलकर उसे नेपाल में सस्ते दामों में बेच दिया जाता था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सभी पांचों अपराधियों को पकड़ा है.