दहेजलोभियों की भेंट चढ़ी एक और विवाहिता : ससुराल वालों पर लगा गला घोंटकर हत्या का आरोप, ससुराल वाले फरार, 6 लोगों पर FIR

Edited By:  |
Reported By:
 Another married woman becomes victim of dowry hunters in Muzaffarpur  Another married woman becomes victim of dowry hunters in Muzaffarpur

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है, जहां सदर थाना क्षेत्र में एक महिला का शव उसके ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। इस घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग मौके से फरार हो गए हैं।

दहेजलोभियों की भेंट चढ़ी एक और विवाहिता

ये पूरा मामला मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के पताही गांव का है। मृतका की पहचान 28 वर्षीया जूही कुमारी के रूप में किया गया है, जो वैशाली जिले के बेलसर की रहने वाली थी। इस मामले में महिला के पिता परमानंद सिंह के बयान पर पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है, जिसमें महिला के पति समेत 5 लोगों पर FIR दर्ज की गई है।

मृतका के पिता की माने तो उन्होंने अपनी लाडली की शादी में 26 लाख रुपये दहेज दिए थे लेकिन उसके दामाद द्वारा लगातार उसे मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जाता था कि तुम कम पढ़ी-लिखी हो। जूही के एजुकेशन को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।

ससुराल वालों पर लगा गला घोंटकर हत्या का आरोप

पीड़ित पिता की माने तो जब भी उनकी बेटी जूही ससुराल में किसी से बातें भी करती थी तो उस पर बंदिशें लगायी जाती थी और ससुराल पक्ष द्वारा लगातार उसके पति का पक्ष लिया जाता था लेकिन इसी बीच 2 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे जूही के पिता के मोबाइल पर कॉल आता है और बताया जाता है कि उनकी बेटी ने सुसाइड कर लिया है।

इसकी सूचना मिलते ही पिता अपने पूरे परिवार के साथ बेटी जूही कुमारी के ससुराल पहुंचे तो बेटी का शव देखकर मूर्छित हो गये। बेड पर बेटी की लाश पड़ी थी। शव का मुआयना करने पर ये संदेह जताया गया कि बेटी जूही की हत्या गला घोंट कर की गई है। उसके गले पर निशान पाए गये। यही नहीं उसके दांत के पास से खून निकल रहा था।

6 लोगों पर FIR दर्ज

जूही के पिता ने जूही के पति चंदन कुमार, राम किशोर चौधरी उर्फ टुनटुन बाबू (ससुर), सुनीता देवी (सास), शैशन कुमार उर्फ चेतन (देवर), चंदन कुमार की दादी (पति रामेश्वर चौधरी), ऋतु कुमारी (देवरानी) और दो अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कराया है।

ससुराल वालों पर लगा प्रताड़ित किए जाने का आरोप

इस घटना को लेकर मृतका जूही कुमारी के बड़े भाई कल्याण जी ने बताया कि बहन की शादी वर्ष 2020 में चंदन कुमार नाम के युवक से हुई थी, जो बैंक में काम करता है। उनकी बहन की शादी बड़ी धूमधाम से हुई थी। शादी के छह माह बाद से ही ससुराल वालों द्वारा बहन को प्रताड़ित किया जाने लगा था। इसमें बहन के ससुर और सास भी शामिल थे और टॉर्चर करते थे, ताना दिया करते थे। इसके बाद भी वह लोग दहेज की मांग कर बहन को टॉर्चर करने लगे, जिसकी जानकारी कई बार बहन ने हम लोग को दी। वे लोग बहन को नहीं देखना चाहते थे और अंत में उसकी हत्या कर दी गई। वे दहेज में और रुपयों की मांग कर प्रताड़ित करते थे।