BIG BREAKING : बिहार में उद्घाटन से पहले गिरा एक और पुल, 12 करोड़ की लागत से हो रहा था निर्माण, उठने लगे सवाल

Edited By:  |
 Another bridge collapsed before inauguration in Bihar  Another bridge collapsed before inauguration in Bihar

ARARIA :बिहार से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि अररिया के सिकटी में बकरा नदी पर बना पुल गिर गया है। बताया जा रहा है कि इस पुल का उद्घाटन किया जाना था लेकिन उसके पहले ही करोड़ों की लागत से बना ये पुल धड़ाम हो गया। सिकटी प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया घाट पर पुल का निर्माण किया गया था।

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा एक और पुल

बताया जा रहा है कि सिकटी प्रखंड स्थित बकरा नदी पर 12 करोड़ की लागत से पड़रिया पुल का निर्माण किया गया था। मंगलवार को पुल के 3 पिलर नदी में धंस गए और पुल गिर गया। पुल निर्माण करने वाली एजेंसी के लोग मौके पर पहुंच गए हैं और प्रशासन की टीम भी पहुंच गयी है। बता दें कि नेपाल में मूसलाधार बारिश होने के कारण सिकटी प्रखंड होकर गुजरने वाली बकरा नदी में अचानक उफान आ गया है और इसी उफान के कारण यह पुल बह गया। दरअसल, बकरा नदी पर पांच वर्ष पहले भी एक पुल बनाया गया था। पुल के पूरा होते ही बकरा नदी ने धारा बदल ली थी। उसके के बाद इस नए पुल का निर्माण कराया जा रहा था।

नेपाल में हुई बारिश के कारण अचानक आए नदी में तेज बहाव ने इस अर्धनिर्मित पुल को बहाकर अपने साथ ले गई। इस बहाव में पड़रिया घाट पर बने पुल का तीन पाया बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और इसके ऊपर बना गार्डर भी नदी में समा गया है। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है कि इतना घटिया निर्माण किए जाने से इस पुल की यह दशा हुई है।

सिकटी विधायक ने जतायी नाराजगी

सिकटी विधानसभा के विधायक विजय कुमार मंडल ने बताया कि पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा था और हम लोगों को उम्मीद थी कि पुल बढ़िया और मजबूत बनेगा लेकिन अभी बारिश के शुरुआत में ही पुल का बह जाना विभाग के संवेदक की लापरवाही और भ्रष्टाचार की पोल खोलता है।

उन्होंने कहा कि इस कार्य में लगे संवेदक पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि उनकी निगरानी में पुल का निर्माण कराया जा रहा था। यह दुखद बात है कि सरकार ने इस पुल पर 12 करोड रुपये खर्च किए थे लेकिन सब पानी में चला गया।

पुल गिरने का सिलसिला लगातार जारी

गौरतलब है कि बिहार में पुल गिरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। साल 2023 में भी सुल्तानगंज में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल गिर गया था। इसके बाद साल 2024 के मार्च में सुपौल में कोसी नदी पर बन रहे पुल का स्लैब गिर गया था. इसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी।