मेडिकल और JEE के छात्रों को बड़ा मौका : GOAL टैलेंट सर्च एग्जाम की घोषणा, जानिए कबतक लिया जाएगा ऑनलाइन आवेदन

Edited By:  |
Reported By:
Announcement of GOAL Talent Search Exam Announcement of GOAL Talent Search Exam

PATNA :सोमवार को पटना के गोल इंस्टीट्यूट में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गोल इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उनके मुकाम तक पहुंचाया जाता है।

मेडिकल और JEE के छात्रों को बड़ा मौका

गोल इंस्टीट्यूट का मकसद उन छात्रों के सपनों को साकार करना है, जिनके पास कुछ कर गुजरने की ललक हो। गोल इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित इस परीक्षा से पिछले 16 वर्ष के दौरान चार लाख से अधिक छात्र लाभान्वित हो चुके हैं। इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सौ फीसदी तक छात्रवृत्ति भी दी जाती है।

GOAL टैलेंट सर्च एग्जाम की घोषणा

इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षण प्लेटफॉर्म गोल एजुकेशन विलेज में रहकर क्लास और सेल्फ स्टडी की सुविधा मिलती है। गोल इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने बताया कि सामाजिक दायित्व के तहत गोल्ड टैलेंट सर्च एग्जाम की शुरुआत की गई है। हमें खुशी है कि हर साल हजारों छात्र इसका लाभ ले रहे हैं। गोल टैलेंट सर्च एग्जाम के लिए 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।