BIHAR NEWS : पानी की समस्या को लेकर आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम,यातायात हुआ बाधित

Edited By:  |
Angry people blocked the road due to water shortage, traffic was disrupted. Angry people blocked the road due to water shortage, traffic was disrupted.

रोसड़ा (समस्तीपुर):-शिवाजीनगर प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत के डुमरा गांव में पिछल दस दिनों से पानी की समस्या को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। डुमरा गांव से गुजरने वाले समस्तीपुर जिला मुख्यालयदरभंगा जाने वाली रोसड़ा बहेरी सड़क मार्ग और शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय जाने वाले सड़क मार्ग को बांस बल्ला से जाम कर यातायात को पूरी तरह बंद कर लापरवाह पदाधिकारियों के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त कर रहे है।


आक्रोशित लोगों ने कहा कि पिछले10दिनों से गांव में बने जल मीनार से निकलने वाली पानी का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। लोग पीने के पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। दूसरे गांव से पानी लाकर किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं। गांव के जल मीनार के मोटर में गड़बड़ी होने की बात बताकर पिछले दस दिनों से डुमरा मोहन पंचायत के आधे दर्जन वार्डो में पानी नहीं दिया जा रहा है। डुमरा गांव के हर घर में पानी की समस्या होने को लेकर पंचायत के मुखिया से लेकर शिवाजीनगर बीडीओ को लिखित आवेदन देकर शिकायत भी किया गया हैं।


विभाग के पदाधिकारी से भी शिकायत किया गया है। लेकिन पदाधिकारी के द्वारा जल्द मोटर ठीक होने की बात कह कर पानी की समस्या को टाला जा रहा है । गांव के हर घरों में पानी की घोर किल्लत बना हुआ है। घर की महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी विभाग के पदाधिकारी से लेकर प्रखंड के पदाधिकारी अब तक पहल के लिए आगे नहीं आए हैं। आक्रोशित लोगों ने कहा कि जब तक गांव में पानी की समस्या से निजात नहीं दिलाया जाएगा तब तक सड़क जामकर मांग और विरोध जारी रहेगा। इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही शिवाजीनगर पुलिस जाम स्थल पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में लगी हुई है। सुबह7बजे से ही सड़क जाम रहने के कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। राहगीरों को दूसरे रास्ते से आवागमन करना पड़ रहा है।

रोसड़ासे रंजीत मिश्रा की रिपोर्ट