समस्तीपुर में लैब संचालक की हत्या : आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Edited By:  |
Angry people blocked the road Angry people blocked the road

समस्तीपुर:-समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान लरझा घाट थाना क्षेत्र के सखवा ग्राम निवासी भिखो यादव के पुत्र अनिष कुमार के रूप में हुई है जो पेशे से लैब संचालक बताया जाता है। सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे उसका शव देखा तो घटना की जानकारी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई।


बताया गया है कि मृतक युवक मंगलवार की रात करीब11.30बजे हसनपुर बाजार स्थित अपने ग्लोबल डायग्नोसिस से काम खत्म कर घर लौट रहे थे। इसी बीच परिदह पुल के निकट अज्ञात अपराधियों ने उसके सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दिया। घटनास्थल के पास ही हसनपुर थाने की पुलिस ने लैब संचालक अनीश की बुलेट बाइक को भी बरामद किया है।

सड़क के किनारे गड्ढे में खड़ी बुलेट को बरही से ढका रहने और घटना स्थल पर खून का निशान नहीं रहने से प्रतित होता है कि अनिष की हत्या अपराधियों ने किसी दूसरे जगह कर परिदह पुल के निकट फेंक दिया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि अनीश की पीट-पीटकर निर्ममता से हत्या की गई है। इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने हसनपुर–सेवा पथ को जाम कर दिया। जाम के दौरान लोगों ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों एवं फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाने की मांग की।


उनका कहना है कि उच्च स्तरीय जांच के बिना वे शव उठाने नहीं देंगे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। सड़क जाम के कारण यातायात ठप हो गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है।