JHARKHAND NEWS : जमशेदपुर में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी बोले-राज्य में महागठबंधन की ही चलेगी सरकार
जमशेदपुर : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनी रहेगी. यह सरकार खत्म होने वाली नहीं है.
इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे. उनसे पूछा गया था कि क्या झारखंड में सरकार बदल रही है. तरह-तरह की बातें सामने आ रही है. इस पर आपका क्या कहना है. इसी सवाल का जवाब देते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि यह सब विपक्ष की चाल है. भाजपा के लोग अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन दिल्ली गए हैं. इसी को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही है. कई बातें चल रही है. लेकिन, सारी बातें बेबुनियाद हैं.
इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में सेक्युलर सरकार है. आम जनता ने सरकार को चुना है. भारतीय जनता पार्टी सिर्फ अफवाह फैला रही है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को अफवाहों का हेड मास्टर बताया. मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि आदिवासी और ईसाई समुदाय ने कभी किसी के आगे हाथ नहीं फैलाया. उन्होंने कहा कि महा गठबंधन की सरकार विकास कर रही है. भाजपाइयों को यह बात अच्छी नहीं लग रही है. इसीलिए वह अफवाह फैला रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अफवाह फैलाई जा रही है कि हेमंत सोरेन ने घुटने टेक दिए. लेकिन ऐसा नहीं है. हेमंत झुकने वाले नहीं हैं. वह झारखंडी हैं. इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा ने हेमंत सोरेन को जेल भेजा. अब आप बताइए तब हेमंत सोरेन नहीं झुके तो अब कैसे घुटने टेक देंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह बात सामने आ रही है कि केंद्र सरकार झारखंड को फंड नहीं देगी. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार फंड नहीं देगी तो उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. झारखंड के पास तमाम स्रोत हैं. सरकार पैसा इकट्ठा करेगी और झारखंड का विकास करेगी. उन्होंने एक बार फिर कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किसी भाजपा नेता के संपर्क में नहीं है. यह महज अफवाह है. उन्होंने कहा कि वह अफवाह का पूरी तरह से खंडन करते हैं. हेमंत सोरेन गुरु जी के बेटे हैं. वह कभी झुक नहीं सकते.





