पुरानी रंजिश को लेकर मारी गोली : घायल व्यक्ति ने आरोपी से छीना कट्टा, जानिए क्या है पूरा मामला
कैमूर:-पुरानी रंजिश को लेकर मारी गोली जिसके बाद इलाज के लिए घायल व्यक्ति को रेफर किया गया है।बता दे कि घायल व्यक्ति ने आरोपी से छीना कट्टा और पुलिस को सौंपा। गोली मारने के मामले में फरार आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी।
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी,डीएसपी और डीआईओ टीम
कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के बरहुली गांव में एक व्यक्ति को गोली मारी गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति के द्वारा इस अवस्था में ही आरोपी से उसकी कट्टा भी छीन लिया गया। जिसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। अब पूरे मामले में पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

बुधवार की दोपहर1:30कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला पहुंचे जहां पूरे मामले की जानकारी ली,इस दौरान मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार और डीआईओ की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं।
मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि गोपाल कुमार सिंह पिता शशि नाथ सिंह जो भोपतपुर भिट्टी पंचायत के रहने वाले हैं को गोली लगी है जो अमित यादव पिता ओम प्रकाश यादव बरहुली का रहने वाला है। वही गोली मारा है,पूर्व का विवाद है तीन-चार दिन पहले भी झगड़ा हुआ था, उसी को लेकर आज गोली मारा है,आरोपी का पूर्व का भी आपराधिक इतिहास है जो जेल गया है और भी हम लोग पता कर रहे हैं।





