'मुझको ये तेरी बेवफाई मार डालेगी...' : प्रेमी की बेवफाई से नाराज प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, जानकर सिहर जाएंगे आप

Edited By:  |
Reported By:
 Angered by her boyfriend's infidelity the girlfriend took a dreadful step.  Angered by her boyfriend's infidelity the girlfriend took a dreadful step.

MUZAFFARPUR : इश्क नचाए जिसको...वह फिर नाचे बीच बाजार। जी हां, 1990 दशक की चर्चित हिन्दी फिल्मी गीत इश्क के जोश को दर्शाता है लेकिन कई बार यह भारी पर जाता है। ऐसा ही हुआ बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवती के साथ।

नए-नए प्यार के जोश में होश गंवा बैठी युवती को अब रेलवे ट्रैक पर कूदने की नौबत आन पड़ी जबकी दो प्यार करने वाले एक साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं। कई तो मर भी जाते हैं लेकिन कुछ लोग प्यार में दगा देकर अपने साथी का दिल तोड़ देते हैं।

मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की इलाके की एक युवती को दर-दर भटकना पड़ रहा है। लड़की के परिवार वालों ने भी अपनाने से इंकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि गुड़िया और राहुल की बॉलीवुड की फिल्मों की तरह पहले दोस्ती हुई। दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ी। दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने की कसमें खाई।

युवती ने युवक के प्यार पर पूरा भरोसा दिखाया। उनके बीच संबंध भी बने लेकिन अब मामला एक दम उल्टा हो गया। प्रेमी अपने वादों से पलट गया। पीड़िता के मुताबिक वो 2 साल से गांव के ही राहुल नामक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग में थी। रात के अंधेरे में प्रेमी ने प्रेमिका को बुलाया और फिर गलत काम किया, जिसके बाद जब प्रेमिका ने अपनाने का दबाव बनाया तो प्रेमी के जबाब सुनते ही उसके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई।

वह रोते बिलखते तुर्की रेलवे स्टेशन पहुंचीं और ट्रेन आने का इंतजार करने लगी। ट्रेन आते ही ट्रैक पर कूद गई। गनीमत यह रही कि उस समय तुर्की रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलवे के कर्मचारियों की नजर उस युवती पर पड़ गई, जिसके बाद रेल कर्मियों ने अपने जान जोखिम में डालकर युवती को बचा लिया।

वहीं, पूरे मामले को लेकर तुर्की थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि आवेदन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।