Bihar News : कोलकाता की घटना के बाद पूर्णिया के डॉक्टर्स में आक्रोश, GMCH में OPD सेवा स्थगित, दूरदराज से आए मरीज परेशान

Edited By:  |
Reported By:
 Anger among doctors of Purnia after Kolkata incident  Anger among doctors of Purnia after Kolkata incident

PURNIA :कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बेरहमी से की गई हत्या को लेकर पूरे देश के डॉक्टरों में आक्रोश है। आज पूर्णिया के जीएमसीएच के डॉक्टर्स ने भी ओपीडी में कार्य स्थगित कर दिया, जिस कारण बड़ी संख्या में दूर-दूर से आए मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।

वहीं, डॉक्टरों ने मांग की है कि इस घटना की सीबीआई जांच कर दोषियों को शीघ्र फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही क्रूर घटना है, जिस तरह डॉक्टर की निर्मम हत्या कर दी गई है और उसके बाद वहां के अस्पताल प्रबंधन ने इसे छुपाने का प्रयास किया, इसकी जांच होनी चाहिए।

चिकित्सकों का कहना है कि इसको सुसाइड का रूप दिया जा रहा है जबकि यह सुसाइड नहीं बल्कि हत्या है। डॉक्टरों ने कहा कि महिला चिकित्सक अपने घर से दूर रहकर लोगों की सेवा करते हैं। लोगों की चिकित्सा करते हैं लेकिन उनके लिए सरकार और प्रशासन की ओर से सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। डॉक्टर ने सुरक्षा की भी मांग की। हालांकि, इस दौरान इमरजेंसी सेवा और पोस्टमॉर्टम सेवा बहाल रही।